स्वच्छता के ध्वज वाहकों का आज हर नागरिक करे सम्मान

0
52

जगदलपुर हम सभी के द्वारा उत्पन्न किए गए कचरे की जो लोग सफाई करते हैं वे वह नर नहीं नारायण है, वह नारी नहीं नारायणी हैं। ये लोग वंदनीय और अभिनंदनीय हैं। ऐसी पुण्य आत्माओं का सम्मान करना हर नागरिक का दायित्व है। नगर के समाजसेवी ने कहा है कि हम सभी के घरों से निकलने वाले कचरे को रोज सुबह दरवाजे पर पहुंचकर संग्रहित करने वाली स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों के पुण्य कार्यों को नववर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी को नमन कर उन्हें प्रोत्साहित करें, उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करें या अन्य प्रकार से उनका प्रोत्साहन करें। ताकि जगदलपुर शहर स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकें। उनके
अभिनंदन की फोटो संग्रहण हेतु वाट्सएप पर भी भेजें।