- बस्तर जिले के 1486 अभ्यर्थियों में से 1436 हुए नीट परीक्षा में शामिल
–अर्जुन झा–
जगदलपुर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट रविवार को जगदलपुर शहर के 4 केंद्रों में में आयोजित की गई। बस्तर जिले के सैकड़ों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। भीषण गर्मी और बदन को झुलसती धूप भी यंगस्टर्स की डॉक्टर बनने की चाह में बाधक नहीं बन सकी।
दोपहर 2 बजे से शुरु हुई परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रक्रियाएं पूर्ण करने 11 बजे ही बुला लिया गया था। नीट की परीक्षा में 1486 अभ्यर्थियों में से 1436 उपस्थित हुए वहीं 50 अनुपस्थित रहे। बस्तर जिले के दूर दराज के गांवों के अभ्यर्थी भी परीक्षा देने पहुंचे थे। कोई बाईक से आया था, कोई बस से तो कोई कई किलोमीटर की यात्रा सायकिल से पूरी कर जगदलपुर पहुंचा था। परीक्षार्थी युवतियों के साथ भाई, पिता अथवा अन्य पुरुष परिजन आए थे। सबके सब पसीने से तर बतर दिख रहे थे। प्यास से उनके होंठ सूख चले थे मगर हौसला नहीं टूट पाया था। इन यंगस्टर्स ने भूख प्यास, धूप, गर्मी की परवाह न करते पूरे इत्मीनान से परीक्षा दी। परीक्षा हॉल से निकलने के बाद उनके चेहरों पर संतोष और आत्मविश्वास का भाव साफ झलक रहा था।