राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
173

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 बालक व 12 बालिका टीमों के कुल 336 खिलाड़ियों व 40 खो-खो आफिसियल्स भाग ले रहे हैं। टीमों को चार ग्रुप में बांटकर लींग मैंचों के आधार पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। आवास, भोजन, मैदान, पुरस्कार की सारी व्यवस्था स्व. आलोक माथुर पूर्व कोषाध्यक्ष छग खो-खो महासंघ के स्मृति में प्रदान किया जा रहा है।


छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालकबालिका खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 सितंबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल महाराजपुर कवर्धा में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, अध्यक्षता नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, विशेष अतिथि में शिरोमणि माथुर फाउंडर मेम्बर दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा, विद्यालय के चेयरमैन आशुतोष माथुर, सचिव शिवांग अग्रवाल, सदस्य अवनी अग्रवाल रहे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 बालक व 12 बालिका टीमों के कुल 336 खिलाड़ियों व 40 खो-खो आफिसियल्स भाग ले रहे हैं। टीमों को चार गुप में बांटकर लींग मैंचों के आधार पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। आवास, भोजन, मैदान, पुरस्कार की सारी व्यवस्था स्व. आलोक माथुर पूर्व कोषाध्यक्ष छग खो-खो महासंघ के स्मृति में प्रदान किया जा रहा है।

अपना व देश का नाम रोशन करें

मुख्य अतिथि ऋषि शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी स्टार प्लेयर है। उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने व देश का नाम रोशन करें। डीपीएस के फाउंडर मेम्बर शिरोमणि माथुर और खो-खो संघ के महासचिव मुदलियार ने कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार रहे और खेलो इण्डिया जैसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में छग का प्रतिनिधित्व करे। इस अवसर पर पार्षद सुनिल साहू, जाकीर खान एण्डरमेन, बिलाल खान, छग एमेच्योर खो-खो संघ के महासचिव गोविन्द मुदलियार, राजेन्द्र भारतद्वाज, जानवी मुदलियार, मिनाक्षी अग्रवाल लायंस क्लब दुर्ग, अखील जोशी समाजसेवी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य एन राजेश कुमार, दीपक शर्मा, राजू चन्द्रवंशी, सैय्यद आजम अली, गोपेश्वरदास मानिकपुरी, सुरज गोस्वामी, भुपेन्द्र साहू, प्रशांत पोल, रूखसार खान, जितेश ठाकुर का सराहनीय योगदान है।