छल कांग्रेस सरकार द्वारा
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी क्षेत्रीय कार्यक्रमों में सोशल डिस्टैसिंग का पालन किये बगैर तरह तरह के आयोजन में भाग लेते है तो फिर हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों ?
हमारे यूनियन का फैसला कांग्रेस पार्टी के कोई भी कार्यक्रम में DJ धुमाल टेन्ट लाइट हलवाई कुछ भी नही लगाना है जब तक हमारा काम चालू ना कर दे
बालोद जिला के समस्त किराया भंडार, लाइट साउंड, धुमाल, डीजे, वीडियोग्राफर, फूल विक्रेता सभी ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं बेरोजगारी एवं लाचारी से त्रस्त इन व्यवसायियों के लिए भी प्रशासन कोई सुविधा मुहैया करवाएं अथवा इनको रोजगार के अवसर प्रदान करें लगातार कारोबार का अवसर खत्म होता जा रहा है शादी का सीजन भी बिना काम के बीत चुका है एवं वर्तमान समय में गणपति विराजमान हैं किंतु सार्वजनिक तौर पर गणपति के ना विराजने के कारण इनका व्यवसाय चौपट हो चुका है इन रोजगार से संबंधित लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं इन समस्त व्यवसाय से संबंधित लोगों द्वारा यूनियन में यह निर्णय लिया गया है कि जब तक इनके लिए कोई रोजगार का अवसर प्रदान नहीं किया जाता तब तक इनके द्वारा कांग्रेस पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में अपनी कोई भी सेवाएं नहीं देंगे एवं कांग्रेस के कार्यक्रमों का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा |