छिंदबहार :- कबड्डी टीम को जूता एवं जर्सी प्राप्त कर खुशी से झूम उठे सुदूरवर्ती वनांचल दरभा क्षेत्र के ग्रामीण युवा अत्याधुनिक जूते एवं जर्सी पहनकर अन्य टीमों से टक्कर ले पायेंगे छिंदबहार किंग के कबड्डी खिलाड़ी इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं छत्तीसगढिया ओलंपिक के माध्यम से ग्रामीण खेलों के खिलाड़ी आज अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं उन्होंने दरभा जैसे वनांचल क्षेत्र के खिलाड़ियों के द्वारा कबड्डी खेल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया**इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य दीनमनी बेसरा, वरिष्ठ नेता संभूनाथ बेसरा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमु उपाध्याय , वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, पार्षद सूर्या पाणी, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,भगनाथ,संपत,कमलेश,भावत,सनमत,राजी,देवनाथ,कृष्णा,अमत,संभुनाथ बेसरा, रुपेन्द्र एवं बसंत उपस्थित रहे ।