बकावंड मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 जनवरी को विकासखंड बकावंड के ग्राम गिरोला में 68 करोड़ रु. से भी अधिक की लागत के 27 कार्यों का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें बकावंड से कोलावल के बीच 26 किलोमीटर लंबी सड़क और पुल के चौड़ीकरण कार्य, रायकोट से कुरेंगा के बीच निर्मित 23 किलोमीटर लंबी सड़क, मारीगुड़ा से मैलबेड़ा के बीच 6 किलोमीटर लंबी सड़क, जेल में बैरक, दरभा में 50 सीटर आईटीआई छात्रावास, किलेपाल में 50 सीटर आईटीआई छात्रावास, गंजोपारा से गुड़ियापारा के बीच सेतु, कोसारटेडा जलाशय में मछलीपालन के लिए केज स्थापना व फ्लोटिंग हाउस और गोदाम, जगदलपुर नगर निगम की हजार किलोग्राम क्षमता की कंपोस्ट मशीन, सिटी ग्राउंड के सामने निर्मित दुकानें, हाल व प्रवेश द्वार, आमागुड़ा चौक में निर्मित दुकानें, स्वास्थ्य विभाग के एफ टाईप क्वार्टर शामिल हैं।