- छात्रसंघ अध्यक्ष रहते 21 साल पहले भी कराया था छात्र सम्मेलन
- आज उसी दीपक बैज ने सांसद बन फिर कराया वैसा ही आयोजन
- बस्तर सांसद की इस पहल के दीवाने हो गए छात्रावासी विद्यार्थी
बस्तर अब से इक्कीस साल पहले छात्रसंघ अध्यक्ष रहते दीपक बैज ने छात्रावासी छात्र – छात्राओं का संभाग स्तरीय सम्मेलन कराया था। आज वही दीपक बैज बस्तर के सांसद बन चुके हैं और आज उनकी इस पहल की पुनरावृति हुई। बैज की पहल पर 25 जनवरी को छात्रावासी छात्र छात्राओं का संभागीय सम्मेलन धरमपुरा में आयोजित किया गया। सम्मलेन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बस्तर के तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सांसद बैज ने अपनी पढ़ाई आदिम जाति कल्याण विभाग के धरमपुरा स्थित छात्रावास में रहकर की है। बैज ने छात्रावासी छात्र – छात्राओं के दुख दर्द को न सिर्फ करीब से देखा है, बल्कि उस दुख और दर्द को खुद भोगा भी है। एक छात्रनेता के रूप में राजनीतिक पारी की शुरुआत कर आज सांसद बन चुके दीपक बैज 20 – 21साल बीत जाने के बाद भी उस दर्द को शायद नहीं भूल पाए हैं। यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा करते हुए छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। तब छात्र सम्मेलन जगदलपुर के हाता ग्राउंड जो कि अब गांधी मैदान कहलाता है, में हुआ था। यह सम्मेलन दीपक बैज के नेतृत्व में हुआ था। इस सुखद मौके पर बैज ने अपने छात्रावासी जीवन की एक यादगार फोटोग्राफ साझा की है, जिसमें वे अपने सहपाठी छात्र छात्राओं के साथ नजर आ रहे हैं। फोटोग्राफ में तबके दुबले पतले छात्र दीपक बैज गॉगल पहने चेक शर्ट वाले छात्र और एक छात्रा के बीच बैठे दिख रहे हैं। उस समय फोटोशूट के दौरान दीपक बैज ने सफेद शर्ट और काली फुलपेंट पहन रखी थी। सांसद दीपक बैज का कहना है कि छात्र सम्मेलन आयोजन के पीछे उनकी मंशा रही है कि छात्रावासों में रहकर पढ़ाई कर चुके और वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थी मेल मुलाकात कर अपने अनुभव साझा कर सकें और उनकी समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरपरस्ती में कराया जा सके। आज का छात्र सम्मेलन दीपक बैज के ही नेतृत्व में आयोजित किया गया। बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छात्रावासी विद्यार्थियों की समस्याओं, खानपान की दिक्कत आदि मुद्दों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि छात्रावासों की दिक्कतें दूर की जाएंगी और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। छात्र सम्मेलन के आयोजन को लेकर नई पीढ़ी के छात्र – छात्राएं सांसद दीपक बैज के मुरीद बन गए हैं। इन विद्यार्थियों का कहना है कि बैज ने सम्मेलन आयोजित कर हम छात्र छात्राओं के साथ दर्द का रिश्ता निभाया है। हम रिश्ते की इस डोर को कभी टूटने नहीं देंगे और आने वाली पीढ़ी को इस रिश्ते से जोड़ने की कोशिश हम भी करेंगे।