बस्तर विधानसभा के कई ग्राम पंचायतों में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी द्वारा 4.50 करोड़ की सौगात दी

0
80

♦️छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नल जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज बस्तर विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी द्वारा भूमिपूजन किया गया

♦️रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत आज ग्राम बेड़ाउमरगांव में जिसकी लागत राशि 129.95 लाख का है

♦️रेट्रोफिटिंग नल जल योजना अंतर्गत ग्राम बेलपुटी 01 में जिसकी लागत राशि 78.66 लाख रूपये का है

♦️नल जल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत नारावंड में जिसकी लागत राशि 42.76 लाख रूपये का है

♦️नल जल योजना अंतर्गत ग्राम उलनार में जिसकी लागत राशि 186.81 लाख रूपये की है

♦️बस्तर विधायक जी ने कहा की छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार नल जल जीवन मिशन के तहत 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है और निश्चित रूप से हमनें अभी तक अच्छी तरह से काम करके विभिन्न ग्राम पंचायत में इस मिशन के माध्यम से लोगों तक पानी पहुँचाकर लोगों को राहत दी है अभी भीषण गर्मी में सूखा राहत महसूस होने नहीं दे रहे है प्रत्येक घरों तक पानी पहुंचाने की वादे किये थे उसको निश्चित रूप से पहुंचा रहे अब माता बहनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा हमारी सरकार सभी वर्गों को कई योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है |

♦️बस्तर विधायक जी द्वारा वन अधिकार मान्यता पत्र पुस्तिका के तहत ग्राम उलनार में 268 हितग्राहियो को बस्तर विधायक जी द्वारा आज पट्टा वितरण किया गया |

♦️विधायक जी ने कहा की हमारी सरकार सभी वर्गों को लेकर चल रही है किसी के साथ कोई भेदभाव ना हो इसलिए सभी लोगों के लिए यह पट्टा वितरण किया जा रहा है जब पूर्वत की सरकार ने यह सब योजनाओं को बंद कर दिया था लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रयास एवं जनप्रतिनिधि के प्रयास से इसको फिर से लागु किया गया ताकि सभी लोगो इस तरह की योजनाओं से वंचित ना रहे इसलिए हमारी सरकार ने पुनः लागु करके सभी वर्गों को इस योजना के माध्यम से फायदे पहुंचाने की लगातार प्रयास कर रहे है |

♦️जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, जिला पंचायत सदस्य खीरमनी सेठिया, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, जनपद सदस्य पूरन गोयल, सुमेत कश्यप, नवल कश्यप,गीता,तुला राम भारती, कुंती कश्यप,योगेंद्र, लालेन्द्र बाकडे, सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, तुलसी राम, रामेस्वर, कावडी राम, एवं ग्रामवासी, व समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |