Breaking News – पुष्पा हॉस्पिटल के पास शर्मा पेट्रोल पंप के सामने ट्राला और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर

0
2880

दल्ली राजहरा के मेन रोड पुष्पा हॉस्पिटल के पास शर्मा पेट्रोल पंप के सामने खड़ी ट्राला को ट्रक CG19 BF 3556 ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारा ट्रक के परखच्चे उड़ गए | ट्रक कच्चे की ओर जा रही थी | ट्रक ने खड़ी ट्राला को पीछे से टक्कर मारी लॉन्ग डाउन में माइंस की ओर से आने वाली गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण भीड़-भाड़ इलाकों में ड्राइवर गति सीमा का ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जाता है जनता द्वारा मांग किए जाने पर सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक और शाम 4:00 से 9:00 तक नो एंट्री रहता था किंतु लौटने का फायदा उठाकर ट्रांसपोर्ट द्वारा नो एंट्री की धज्जियां उड़ा रही कभी भी गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है इतनी चुस्त पुलिस की व्यवस्था के बावजूद नो एंट्री में गाड़ी का शहर में प्रवेश करना संदेह पैदा करता है |