आसना जंगल में जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गये जुआरियों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

0
109

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत् अपराध नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में शहर से लगे आसपास क्षेत्रों में जुआ खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। जिस पर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया गया।

दिनांक 12.03.2022 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आसना जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा तास के 52 पत्तों से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली में टीम तैयार कर, तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी रोहित पानीग्राही, गजेन्द्र बघेल, लिंगेश ठाकुर, राजूनाग, गुप्तेश्वर सागर एवं नविन पवन से मौके पर नगदी रकम 7400/-रूपये, 06 नग मोटर सायकल व 52 पत्ते जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-89/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर, जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

नाम आरोपीः-

  1. रोहित पानीग्राही पिता सुखनंद पानीग्राही उम्र 24 साल निवासी आसना जगदलपुर ।
    1. गजेन्द्र बघेल पिता सुभाष बघेल उम्र 34 साल निवासी तामाकोनी जगदलपुर ।
    2. लिंगेश्वर ठाकुर उर्फ गोलू पिता रूपसिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी बोरपदर जगदलपुर ।
    3. राजू नाग पिता रामसिंग नाग उम्र 35 साल निवासी ईतवारी बाजार इंदिरावार्ड जगदलपुर।
    4. गुप्तेश्वर सागर पिता गंगाधर सागर उम्र 36 साल निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर ।
    5. नवीन पवन पिता सोनसाय पवन उम्र 37 साल निवासी मेटगुड़ा शर्मा गली जगदलपुर।

बरामद-

नगदी रकम 7400/-रूपये, व 52 पत्ते व
1. C G 17 k T 3478 स्पेल्नण्डर

  1. C G 17 K C 5510 हिरो डिलक्स।
    3. C G .17.K R .2036 होण्डा स्पेल्नण्डर
  2. D L 35 j.5329 स्पेल्नण्डर।
    5. C G .17.E 7193 हिरो स्पेल्नण्डर प्लस
  3. C G .17.B .0566 हिरो स्पेल्नण्डर गाड़ियां जब्त।

मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-

निरीक्षक एमन साहू, उनि. नाविक, सउनि0 नरहरि वैष्णव, प्र.आर. पुनित शुक्ला, बबलू ठाकुर, आर. रवि सरदर, भुपेन्द्र नेताम, रवि ठाकुर, युवराज एवं गौतम सिन्हा।