दिनांक -26.06.2023 बालोद टाउन में हुए सलूजा परिवार के मकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त राड ,पेचकस ,मोटर सायकल व 90,000 रूपये नगदी बरामद। साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद की कार्यवाही। बालोद , गुण्डरदेही, अर्जुन्दा सहित राजनांदगांव गोदिंया, गढचिरौली महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिला आरोपी का सुराग। पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन पर व एसडीओपी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, सायबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक दिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में चोरी के अतंराज्यीय गिरोह के एक आरोपी को पकडने में सफलता मिली है। प्रकरण का विवरण इस प्रकार का है कि दिनांक 18.05.2023 के दोपहर 01ः00 से 03ः00 के बीच बालोद टाउन में प्रार्थी जसविन्दर पाल सलूजा गंजपारा बालोद के मकान में अज्ञात आरोपियो द्वारा ताला तोड कर प्रवेष किया गया और उसके मकान से नगदी रकम 200000 (दो लाख रूपये) व 02 नग सोने के अंगूठी, 02 नग सोने के कंगन,01 नग सोने के चैन चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 236/2023 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा चोरी के आरांेपियो के संबध में पतासाजी हेतु सायबर सेल टीम बालोद की विषेष टीम तैयार किया गया था।जिस पर टीम द्वारा गंजपारा बालोद के समस्त दुकान मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदेहियो के संबध में जानकारी प्राप्त किया गया ।
जिसमें 02 संदिग्ध व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल में आये थे जिसमें महाकाल रेडियम बना हुआ था गाडी के आगे और पीछे नम्बर प्लेट मे नम्बर नही था। जो झलमला होते हुए अर्जुन्दा फिर राजनांदगाव तरफ दिखाई दिए। टीम द्वारा लगातार घटना के बाद से राजनांदगाव जाकर वहां सीसीटीवी फूटेज का बारीकी से एनालिसिस किया गया। संदेहियो के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियो की पतासाजी कि जा रही थी। तथा क्षे़त्र मे मुखबीर लगाया गया था जरिये मुखबीर देर रात्रि को पता चला कि उक्त संदिग्ध मोटर सायकल को लोहारा से बालोद जाते हुए देखा गया कि सूचना पर साइबर सेल टीम बालोद व थाना बालोद के द्वारा पाररास रेलवे फाटक के पास कडे नांके बंदी किया गया। नांके बंदी से मिले संदिग्ध व्यक्ति से कढाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बालोद में पुराना घटित चोरी की वारदात करना स्वीकार किया । जिसे थाना लाकर पूछताछ किया गया और प्रार्थी सलूजा के मकान चोरी के सीसीटीवी फुटेज मिलान करने पर आरोपी एवं पल्सर मोटर सायकल वहीं होना पाया गया। आरोपी के पास राड, लोहे काटने का ब्लैड आदि समान बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर टीम द्वारा चोरी के सामान व रकम बरामद करने आरोपी को लेकर उसके घर वडसा जिला गढचिरौली गये वहां आरोपी के कब्जे से 90,000 रू (नब्बे हजार रूपये नगदी) बरामद किया गया। तथा 01 और आरोपी के घर दबिष दिया गया जो घर से कही फरार है। जिसकी सरगर्मी से ढूढा जा रहा है। दोनो आरोपियो द्वारा दिनांक 18.05.2023 को वडसा जिला गढचिरौली से अपने मोटरसायकल से बालोद आकर गंजपारा स्थित सलूजा के मकान का ताला तोड उसके घर से नगदी रकम व सोने के जेवरात चोरी कर वापस अपने निवास वडसा जिला गढचिरौली चले गये थे। बालोद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी का नाम व पता- विष्णु खोकन विष्वास पता बंगाली कैम्प मूल रोड डॉ विष्वास अस्पताल के पास चंद्रपुर 442401 महाराष्ट्र हाल-हनुमान नगर वार्ड वडसा जिला गढचिरौली महाराष्ट्र ।उक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी व गिरफ्तारी में सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह , प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे , आरक्षक विपिन गुप्ता , आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक योगेष पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें