चारागाह के SHG सेट में लगे बैटरी व इनवटर को चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

0
351
  • ग्राम डुडिया के चारागाह के SHG सेट में लगे बैटरी व इनवटर को चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।
  • आरोपीगणो के कब्जे से एक नग बैटरी व एक नग इनवटर की गई बरामद
  • थाना अर्जुन्दा पुलिस की सक्रियता से लगातार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी
  • आरोपीगण को धारा 457,380,34 भादवि के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र के ग्राम डुडिया का है, कि प्रार्थीया ललिता भुआर्य पति सी0एल0 भुआर्य उम्र 46 वर्ष सा0 डुडिया थाना अर्जुंदा जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत डुडिया में छत्तीसगढ शासन के अनुदान पर से चारागाह का निर्माण किया गया है, चारागाह के अंदर SHG सेट लगा हुआ है। SHG सेट के अन्दर प्रकाश हेतु सोलर लाईट लगा हुआ था। सोलर लाईट हेतु सेट के अंदर लगे 10 फीट केबल वायर , 01 नग TOP DELTA कंपनी का INVERTER , 01 नग सोलर बोर्ड व 01 नग SF SONIC JET कंपनी का बैटरी लगा हुआ था। दिनांक 19.01.2022 के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर द्वारा SHG सेट के गेट में लगे ताले को तोड़कर सेट अंदर भवन में प्रवेश कर 10 फीट केबल वायर , 01 नग TOP DELTA कंपनी का INVERTER , 01 नग सोलर बोर्ड व 01 नग SF SONIC JET कंपनी का बैटरी जुमला कीमती 13,000 रूपये को चोरी ले गया है, रिपोर्ट पर थाना अर्जुदा में धारा 457,380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही कुंदन लाल देवांगन व गितेश धनकर से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20.01.22 के रात्रि 01.30 बजे करीबन डुडिया चारागाह के SHG सेट के दरवाजे में लगे ताले को लोहे की राड से तोडकर अंदर प्रवेश कर एक नग बैटरी व एक नग इनवटर को चोरी कर ले जाना बताये। आरोपी कुंदन लाल देवांगन व गितेश धनकर द्वारा चोरी गये मशरूका मे से एक नग बैटरी व एक नग इनवटर तथा अपराध में प्रयुक्त लोहे के रॉड को ग्राम डुडिया शमसान घाट के नीचे नाला में लगे छीन झाड़ के पास एक सफेद रंग के बोरी में भरकर छिपाकर रखना बताने पर मौके पर पहुंचकर चोरी के समान को बरामद किया गया है। आरोपी कुंदन लाल देवांगन पिता रमेश देवांगन उम्र 24 वर्ष सा0 डुडिया थाना अर्जुंदा जिला बालोद छ0ग0 तथा गितेश धनकर पिता स्व0 यशवंत धनकर उम्र 20 वर्ष सा0 डुडिया थाना अर्जुंदा जिला बालोद छ0ग0 के द्वारा अपराध कबुल करने व पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

पुलिस अधीक्षक जिला बालोद सदानंद कुमार के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व उप पुलिस अधीक्षक सोनसाय मौर्य अनुविभाग गुण्डरदेही के मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी वजाप्ता सुमार में थाना प्रभारी अर्जुंदा कुमार गौरव साहू, उप निरी0 वीरेंद्र सिंह नुरेसिया, प्र0आर0 विकास सिंह, आरक्षक बलदेव महावीर, धर्मेंद्र चंद्रवशी, कमलेश रावटे, भालेश देवांगन का विशेष योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

नाम आरोपी:-

कुंदन लाल देवांगन पिता रमेश देवांगन उम्र 24 वर्ष सा0 डुडिया थाना अर्जुंदा जिला बालोद छ0ग0

गितेश धनकर पिता स्व0 यशवंत धनकर उम्र 20 वर्ष सा0 डुडिया थाना अर्जुंदा जिला बालोद छ0ग0

जप्ती:-

एक नग बैटरी व एक नग इनवटर तथा अपराध में प्रयुक्त लोहे के रॉड।