बस्तर विधानसभा के घाटकवाली को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी ने दिया 30 लाख रूपये की सौगात

0
74

▶️बस्तर किसान कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं ब्रदर्स सोसायटी कार्यालय का बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य के द्वारा लोकार्पण किया गया अपने बीच क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक को देखकर ग्रामीणों में काफ़ी उत्साह देखने प्राप्त हुआ है |

▶️बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत आड़ावाल में कभी विकास की कमी होने का अहसास नहीं होने दिया ग्रामीणजन के निर्णय अनुसार सभी विकास कार्यों के मांग के अनुरूप ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कार्य किया है |

▶️छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर उनको रोजगार देने की कार्य कर रही है और सोलर लाइट बनाने वाले युवाओ से मिलकर उनकी कार्य को देते हुए सरहानीय किया और सोलर लाइट के माध्यम से ग्राम पंचायतो के युवाओ को और अच्छे से कार्य कर अनेक युवाओ को इससे जोड़कर और भी लाभान्वित करने की सलाह दी और कहा हमारी सरकार भी रोजगार के माध्यम से लोगों को जोड़कर और अच्छे रूपरेखा तैयार कर उनकी मंशा अनुरूप राशि उपलब्ध कराने की बात कहीं और ब्रदर्श सोसायटी के युवाओ को सोलर लाइट को अच्छी तरह से संचालित करने के लिए विधायक निधि एवं प्राधिकरण के माध्यम से राशि उपलब्ध कराने की बात कहीं महिलाओ को दोना पत्तल मशीन बनाने का कार्य करने हेतु मशीन देने की बात कहीं है और पानी की समस्याओ को देखते हुए शासन की योजना अनुसार प्रत्येक गांव में पाइप लाइन विस्तार पेयजल की माध्यम से हमें लोगों को निजात दिलाने की कार्य कर रहे है अपने विधानसभा के कई ग्राम पंचायतो को हमनें पाइप लाइन विस्तार से जोड़कर लोगों को राहत दी है |

▶️बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी ने लोगों से भेंट मुलाक़ात करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी समस्याओ से अवगत होते हुए सभी कामों को तुरंत निराकरण किया ग्राम प्रमुख, युवक, युवती,समूह महिलाये ने एक एक करके सभी लोगों ने समस्या बताये सबके मांग अनुसार काम को पूरा करने का घोषणा कर और तुरंत निराकरण किया |

♦️जोंदरागुड़ा पारा में माता गुड़ी मरम्मत कार्य हेतु तीन लाख रूपये देने की घोषणा की है |

♦️पारावासी महिलाओ की परेशानी से को देखते हुए उनके कहे अनुसार तत्काल एक हेडपंप खनन कार्य करने हेतु झपटगुडा एवं भरनी पटेल पारा के लिए आदेश दिया है |

♦️सीसी सड़क देवांगन घर से प्राथमिक शाला चौक तक 200 मीटर देने की घोषणा की

♦️धाकड़ पारा में 5.लाख का माता गुड़ी निर्माण कार्य हेतु घोषणा की

♦️घाटकवाली की महिलाओ के मांग अनुसार दस नग सिलाई मशीन देने की घोषणा की

♦️स्ट्रीट लाइट निर्माण कार्य करने के लिए युवाओं को तीन लाख रूपये देने के लिए घोषणा किया

♦️बस्तर विधायक जी के द्वारा युवतियों की मांगो के अनुसार पांच नग कंप्यूटर सेट नग देने घोषणा किया गया

▶️ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य कहा की हमारी कांग्रेस की सरकार ने जनता के बीच जाकर अपनी कल्याणकारी योजनाओं को अवगत करा रहे हैं चाहे वह पुजारी सिरहा गुनिया बाजामोहरीया अपने दर्द को समझने वाली सरकार हैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री का सपना है हर गुड़ी की विकास कार्य करेंगे हमारे सरकार किसानों के प्रति किसान कर्जा माफ की हैं भूमि हीन किसानों को सालाना सात हजार रूपये देने का कार्य कर रही है हमारी बस्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बघेल जी ने कोविड-19 काल में भी विकास कार्य थमने नहीं दिया निरंतर लोगों के बीच दूरभाष के माध्यम से हो या पत्र के जरिये लोगों को राहत देकर सरहानीय कार्य किया इनकी कामों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी भी प्रशंसा कर रहे थे |

▶️जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल ने कहा की हमारे सरकार बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण से आदिवासी बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित जिला बस्तर को दोना पत्तल निर्माण एवं शेड निर्माण कार्य (लागत 6.00लाख) एवं गोदाम निर्माण कार्य( लागत 10.00लाख ) जिला खनिज न्याय मद अंतर्गत गंगादई माता गुड़ी मरमत कार्य ग्राम नारायणपाल (3 .00 लाख) कार्यों का भूमि पूजन आज बस्तर विधायक के करकमलो से आज हुआ है मै उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ आज हमारे विधायक हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बड़ी बड़ी सौगात ग्राम पंचायत को दे रहे है उनके मांग करने की पहले ही यह सभी कामों लोगों को राहत देने हेतु कार्य कर रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में माता गुड़ी मरमत कार्य हो सीसी सड़क निर्माण कार्य हो या स्वास्थ्य के प्रति कार्य कर रहे हैं सभी कामों को बहुत ही शालीनता पूर्वक कर रहे है मुझे बहुत ही ख़ुशी महसूस होता है की इनके जैसे जननायक के रूप में हमें क्षेत्र की विकास कार्यों की रूपरेखा बदलने की कार्य पर प्रशंसा हो रही है |

▶️इस दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य, जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल, शोभाराम मारकंडे, राकेश मिश्रा, नरसिंह नाग,जनपद पंचायत सदस्य शक्ति बघेल, लखेश्वर कश्यप,सरपंच सोमारू मौर्य , उप सरपंच लक्ष्मण कश्यप, हेमराज बघेल , पूरन सिंह कश्यप सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर,लक्ष्मीनाथ कश्यप ,सरपंच संघ के अध्यक्ष रामया मौर्,कृपालु कश्यप, रूद्रप्रताप, भागरथी,कुड़कानार सरपँच सदन कश्यप ,सोनार मोर्य तयेंद्र ठाकुर ,जयंती नेताम,समदु कश्यप,अनिल ठाकुर,तिलमन ठाकुर, समदु मौर्य सुरेश कश्यप, घाट कवाली सरपँच सुबली कश्यप,सोनू कश्यप ,कुशल बघेल,हेमधर कश्यप,सुकारू राम,एवं समस्त ग्रामवासी व समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे |