आरक्षक पद पर नौकरी लगाने के नाम किया धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

0
506

07 बटालियन सी.एफ. में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से 2,50,000 रू का किया गया था ठगी

ग्राम माहुद (अ) थाना अर्जुन्दा के निवासी गजानंद साहू से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माहुद (अ) के प्रार्थी गजानंद साहू पिता धन्नू साहू, उम्र 27 वर्ष साकिन माहुद (अ) थाना अर्जुन्दा द्वारा एक लिखित आवेदन पेष किया कि सन् 2018 में 07 बटालियन भिलाई सी.एफ.में आरक्षको की भर्ती निकली थी जिसमें प्रार्थी ने भी शारीरिक परीक्षा तथा लिखित परीक्षा दिलाया था। जिसमें प्रार्थी से आरोपी तमेष्वर पटेल द्वारा सी.एफ. मे नौकरी लगा दुंगा कहकर 2,50,000 रू प्रार्थी के घर से आकर ले गया था। मामले में आरोपी द्वारा धोखाधड़ी कर अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 17/2021 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

मामले को गंभीरता से लेते हुये 06 महिने से फरार चल रहे आरोपी की पता तलास हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डी.आर.पोर्ते के निर्देषन पर तथा उप पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक कुमार गौरव साहू व प्रआर 1633 भुनेष्वर मरकाम व अन्य की टीम आरोपी की पता तलास तथा गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना किया गया था। टीम के द्वारा आरोपी के निवास स्थान ग्राम बनियाटोला, थाना छुरिया, जिला राजनादगांव में दबिष दी गई जहां आरोपी तमेष्वर पटेल को अपने घर व गांव से करीबन 06 माह से नही रहना पता चला, आसपास ग्रामीणों से कोई जानकारी आरोपी के संबध में नही मिलने से आरोपी के परिजनो से टीम के द्वारा अन्य बहाने देकर पुछताछ करने पर आरोपी के कुछ संदिग्ध मोबाईल नम्बर टीम को प्राप्त हुये। आरोपी के परिजन व अन्य लोगो से पुछताछ पर प्राप्त सूचना तथा प्राप्त मोबाईल नम्बर का सायबर सेल के मदद से तकनीकी डेटा प्राप्त कर विषलेषण पश्चात् आरोपी के संभावित स्थल थाना गण्डई क्षेत्रातंर्गत ग्राम रोड़ अतरिया जाकर पता साजी किया गया तथा संदेही का छुपे हुये स्थान पर पुलिस के द्वारा दबिष दी गई। पंरतु आरोपी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में सफल रहा। पुनः आरोपी के निकटतम मेल जोल वाले व्यक्तियो के संबध में सूचना प्राप्त कर आरोपी के पाये जाने वाले संभावित जगहो पर दबिष दिये जाने पर ग्राम रोड़ अतरिया के दुसरे मोहल्ले से आरोपी तमेष्वर पटेल को पकड़ने में थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा सफलता पायी गई। आरोपी से बारीकी से पुछताछ करने व आरोपी द्वारा उक्त अपराध घटित करना कबुल किये जाने तथा आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दिनंाक 17.07.2021 के 15/30 बजे गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुुमार गौरव साहू, उनि विरेन्द्र नुरेसिया थाना अर्जुन्दा, तकनीकी शाखा के प्रआर. 1636 भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक क्रमांक 275 मिथलेष यादव एंव थाना अर्जुन्दा स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png