भिलाई इस्पात संयंत्र की दुल्की लौह अयस्क खान में उत्पादन शुरू। यहां के क्रशिंग व स्क्रीनिंग प्लांट से उत्पादित लम्पस और फाईन्स से भरी पहली रैक शनिवार को रवाना किया गया। इस रैक को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस उपलक्ष्य में बीएसपी प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दासगुप्ता ने बताया कि दुल्की खान 14 जून, 2019 शुरू की गई थी।
मात्र दो साल के अंदर इस सघन वन क्षेत्र से उच्च गुणवत्ता युक्त लौह अयस्क का उत्पादन शुरू कर पाना किसी मिसाल से कम नहीं है। कार्यपालक निदेशक (वर्कर्स) अंजनी कुमार ने दुल्की माइन्स से आने वाले उच्च गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क की भिलाई इस्पात संयंत्र को आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उत्पादन बढ़ाने एवं गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क से लाभों के बारे में बताया।इस मौके पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट) मानस बिस्वास,
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एस के इस्सर, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ. ए के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइन्स एवं रावघाट) तपन सूत्रधार, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडीसी एवं बीई) संजय धर मुख्य रूप से उपस्थित थे।