जिले में पूर्ण लाकडॉउन लगाने के लिए युवा कांग्रेस ने कलेक्टर महोदय को लिखा पत्र

0
995

प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण बालोद जिला में 7 अप्रेल से 14 अप्रेल 2021 तक लोकडॉउन घोषित किया गया है किंतु सुबह 6 से 6 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है जिससे बाजार एवम अन्य स्थानों पर काफी भीड़ उमड़ रहा है जो की चिंता का विषय है सोसल डिस्टेंस का भी पालन नही हो रहा है इसलिए हम मांग करते है कि जिले में पूर्ण लोकडॉउन किया जाए या उसे शाम तक कि बजाय 2 बजे तक छूट देकर कड़े रूप से लोकडॉउन लगाया जाए – प्रशांत बोकड़े( यूका सचिव )

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png