प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण बालोद जिला में 7 अप्रेल से 14 अप्रेल 2021 तक लोकडॉउन घोषित किया गया है किंतु सुबह 6 से 6 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है जिससे बाजार एवम अन्य स्थानों पर काफी भीड़ उमड़ रहा है जो की चिंता का विषय है सोसल डिस्टेंस का भी पालन नही हो रहा है इसलिए हम मांग करते है कि जिले में पूर्ण लोकडॉउन किया जाए या उसे शाम तक कि बजाय 2 बजे तक छूट देकर कड़े रूप से लोकडॉउन लगाया जाए – प्रशांत बोकड़े( यूका सचिव )
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार जिले में पूर्ण लाकडॉउन लगाने के लिए युवा कांग्रेस ने कलेक्टर महोदय...