अवैध नशीली दवाईयों के तस्करों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

0
66
  • लालबाग में तस्करी करते 02 आरोपी पकड़ा गया
  • 284 पत्ता (3960 नग) अवैध नशीली दवाई बरामद
  • प्रतिबंधित नशीली दवाई alprazolam व nitrazepam बरामद

जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिला था, कि 02 व्यक्ति के द्वारा लालबाग नेहरूमंच के पास अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली व सायबर सेल की टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर, दो संदिग्ध लोगो को पकड़े।

संदेहियों से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम-दिनेश गुप्ता और शिवा गुप्ता दोनो निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिनके संयुक्त अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई alprazolam व nitrazepam tablet’s मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपियों के कब्जे से alprazolam व nitrazepam tablet’s कुल 284 पत्ता, 3960 नग, 02 नग मोबाईल व नगद 400/-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 14,000/-रूपये आंकी गई है। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:- निरीक्षक – एमन साहू,धनंजय सिन्हा
उपनिरी. – अमित सिदार,प्रमोद ठाकुर, मनोज तिर्की सउनि. – सुधराम नेताम प्रधान आरक्षक – अनंतराम बघेल आरक्षक – नकुल नुरूटी, भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार,प्रकाश नायक