- संजय बैस के नेतृत्व में हुई जीत हासिल
- महिला प्रत्याशी की जीत से ग्रामीण महिलाओं में उत्साह
दल्लीराजहरा – बालोद जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चुनाव में कुसुमकसा जनपद क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से जीतने वाली जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस रही। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 1651 मतों के बड़े अंतर से परास्त कर अपनी ऐतेहासिक जीत दर्ज की। इतिहास में कुसुमकसा क्षेत्र क्रमांक 4 में इतने बड़े अंतर से जीतने वाली पहली जनपद सदस्य मंजू बैंस को ये गौरव प्राप्त हुआ है। क्षेत्र की जनता ने जैसे ही संजय मंजू बैंस की जीत की खबर सुने अपने साथ रंग गुलाल फ़टाके ढोल के साथ विजय जुलूस निकालकर आतिशबाजी किए।मंजू बैंस ने इस जीत को अपने जनपद क्षेत्र के सभी मतदाताओं को समर्पित किया है।
और कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने अपना आशीर्वाद दिया उस विश्वास को अपना आशीर्वाद मानकर सदैव क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहूंगी। जिस तरह से मेरे पति ने क्षेत्र की सेवा कर रहे है उनके मार्गदर्शन से क्षेत्र के अग्रणी सेवा में परस्पर आगे रहूंगी। क्षेत्र की जनता के लिए मौलिक अधिकारों, नल जल एवम उनके आवागमन की सुविधाओं के साथ साथ महिलाओं के सभी सुख दुख एवम उनके सभी त्योहारों में सभी का सहयोग करूंगी। साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। मंजू बैस ने स्पष्ट कहते हुए कहा है कि मुझे मेरे कुसुमकसा जनपद क्षेत्र की जनता ने अपने मत का प्रयोग कर लाया है मैं अपने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करती हूं। और पूरी तरह से अपने क्षेत्र की जनता के लिए अग्रसर होकर कार्य करते हुए अपने क्षेत्र को विकसित करूंगी।