- कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भुवनेश पटेल, दिलीप सूर्यवंशी,कुलराज नरवरे होंगे तथा जयेश ठाकुर अध्यक्षता करेंगे
डौंडीलोहारा – स्थानीय किराड (किरार) समाज छत्तीसगढ प्रदेश का वार्षिक सम्मेलन कल 23 अप्रैल दिन – रविवार को श्रीमती विभा पटेल ( पूर्व महापौर भोपाल एवम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस मध्यप्रदेश) के मुख्यातिथ्य एवम भुवनेश पटेल( चीफ इंजीनियर , ऊर्जा विकास निगम भोपाल ), दिलीप सूर्यवंशी( प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र किराड़ समाज ),कुलराज नरवरे( अध्यक्ष बैतूल किराड़ समाज)के विशिष्ट आतिथ्य तथा प्रदेश अध्यक्ष किराड़ समाज जयेश ठाकुर की अध्यक्षता तथा डॉ. एम.पी.ठाकुर ,सुशील महादुले , डी. आर.सूर्यवंशी , डॉ. डी. एन.सूर्यवंशी , के.के.ठाकुर , के.आर.राजपूत , एच. आर.नरवरे, पुष्पेंद्र सिंह , रामनारायण ठाकुर ,एन. के .चौरे, मनहरण सिंह बद्रोटे तथा मिश्री लाल झाड़े के विशेष आतिथ्य में वृंदावन गार्डन में सम्पन्न होगा।उक्ताशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुनील सूर्यवंशी ने बताया कि प्रदेश सचिव मुरलीधर सूर्यवंशी, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा गडेकर , कोषाध्यक्ष डॉ. राजकुमार झाड़े तथा प्रदेश पदाधिकारी विजयेन्द्र रोगरे सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की गई है।समाज के एक दिवसीय आयोजन में कार्यक्रम स्थल वृंदावन गार्डन में सुबह 9.00 बजे से स्वल्पाहार का सम्पन्न होगा तदुपरांत सुबह -10.30 बजे से दोपहर तक समाज के विभिन्न वर्गों के कार्यक्रम तथा सामाजिक लोगो के बीच विभिन्न स्पर्धाओं एवम प्रतियोगिता सम्पन्न होंगे।दोपहर 1.30 बजे से भोजन अवकाश उपरांत समाज का मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा।मंचीय कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन उपरांत अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।इसके बाद प्रदेश सचिव मुरलीधर सूर्यवंशी का स्वागत उद्बोधन उपरांत प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. राजकुमार झापटे द्वारा समाज के वित्तीय स्थिति की जानकारी दिया जाएगा।इसके बाद समाज के पदाधिकारियों सहित विशिष्ट लोगो के उद्बोधन उपरांत प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर का अध्यक्षीय उद्बोधन होगा तदुपरांत मंचीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती विभा पटेल (पूर्व महापौर भोपाल एवम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस मध्यप्रदेश) का उद्बोधन सम्पन्न होगा।इसके बाद आभार तथा समाज के दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि उपरांत संध्याकालीन चाय एवं समापन कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा।