इतवारी बाजार का होगा कायाकल्प संसदीय सचिव रेखचंद जैन व महापौर सफीरा साहू के हाथों आज हुआ कार्य प्रारम्भ

0
133

प्रथम चरण में 959.76 लाख की लागत से होगा निर्माण

जगदलपुर:- कोरोना महामारी के चलते रुके हुए विकास कार्य को अब पुनः गति मिलना प्रारंभ हो गया है। शहर में सभी विकास कार्यों में अब तेजी आ गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इसी कड़ी में आज स्थानीय इतवारी बाजार में व्यवसाय एवं पार्किंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कमर्शियल भवन एवं मल्टीपार्किंग का कार्य संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, यशवर्धन राव, कनीज फातिमा, नेहा ध्रुव, राजेश रॉय, शुभम यादव सहित अन्य पार्षदों के द्वारा किया गया। आज प्रारम्भ हुए कार्य में ग्राउंड फ्लोर समेत दो मंजिला भवन का निर्माण होगा जिसका क्षेत्रफल 25472.50 वर्ग मीटर में होगा इसमें लगभग 80 दुकानें बनेगी। इसके अलावा 300 वाहन की पार्किंग व्यवस्था भी होगी। पूरे निर्माण कार्य में 1907.85 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।कार्य के प्रथम चरण मे 959.76 की राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है़। इस दौरान पार्षद अब्दुल रशीद, लोक निर्माण विभा एसडीओ श्री नेताम सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg