संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने आज दो पात्र लोगों को दिया नियुक्ति आदेश
जगदलपुर:- कई वर्षों से लंबित अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों को गतिशील करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जारी निर्देश अनुसार इन प्रकरणों को तत्काल निराकरण कर संबंधित परिजनों को नियुक्ति कर तत्काल नियुक्ति पत्र का आदेश दिया गया था। इसी के मद्देनजर आज बस्तर जिले में भी संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने भावना मिश्रा पति स्वर्गीय जयशंकर मिश्रा जो कि महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु पश्चात आज इसी के तहत नियुक्ति पत्र मिली। वहीं एक अन्य प्रकरण में एन मारुति अनुराग पिता एन बी एम शर्मा धरमपुरा में पदस्थ थे के पुत्र को भी नियुक्ति पत्र संसदीय सचिव ने प्रदान किया। गौरतलब है कि अनुकंपा नियुक्ति मामला पिछले कुछ वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल प्रयास से अब अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में तेजी आई है। विधायक रेखचंद जैन ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया हैइस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान एवम शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

