जतिन और रेखचंद ने किया सरगीपाल में जनसंपर्क

0
38
  •  कांग्रेस, भूपेश बघेल के प्रति लोगों का भरोसा कायम
  • मतदान के प्रति ग्रामीणों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल और संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मंगलवार को ग्राम सरगीपाल में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए जतिन जायसवाल और रेखचंद जैन ने उन्हें भाजपा के शासन काल में बस्तर के आदिवासियों और निरीह युवकों पर हुए जुल्म को याद दिलाते हुए भयमुक्त वातावरण एवं विकास के लिए फिर से कांग्रेस सरकार बनाने में उनसे योगदान की अपील की। नेताद्वय ने भूपेश बघेल सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और पांच साल में हुए बस्तर के विकास का भी हवाला ग्रामीणों को दिया। ग्रामीणों ने कहा कि भरोसा है बरकरार, फिर से आएगी कांग्रेस की सरकार। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि गांवों में जतिन जायसवाल के व्यक्तित्व का अनुकूल असर दिख रहा है, लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए उत्साहित हैं। महिलाएं, युवा और आदिवासी कांग्रेस के जतिन पर पूरा यकीन कर रहे हैं। वहीं रेखचंद जैन द्वारा प्रचार की कमान सम्हाल लिए जाने से भी कांग्रेस के पक्ष ने अच्छा माहौल बन गया है।