संचार क्रांति के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि सादगी गरिमामयी मनाया गया!

0
353

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

अभूतपूर्व भारत रत्न और संचार क्रांति के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 30वी पुण्यतिथि बलिदान और आंतकवाद विरोध दिवस के रूप मे कोविड -19 के नियमो का पालन करते हुए सादगी और गरिमामयी मनाया गया l कोविड -19 के नियमो का पालन करते हुए क्षेत्र के विधायक चन्दन कश्यप, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रजनू नेताम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे सर्वप्रथम राजीव गाँधी जी के छायाचित्र पर फूल माला माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया और संचार क्रांति के निर्माता राजीव गाँधी अमर रहे के नारे लगाए l ततपश्चात क्षेत्र के विधायक चन्दन कश्यप ने जिला हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजों का हालचाल जान कर फल फ्रूट्स वितरण किया वही जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने डेली मार्केट मे मास्क सेनेटाइज़ार वितरण कर दुकानदारो को जल्द से जल्द वेक्सीन लगाने की अपील की सोसल डिस्टेंस का पालन कर अपने आसपास सभी से कोरोना टेस्ट कराने के लिए जागरूक करने कहा गया, श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पण्डी राम वड्डे, जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष मालती नुरेटी, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शेख महमूद, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जिला कांग्रेस महामंत्री शेख तौहीद, मोती राम, संतोष राव, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l