सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर
सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अनुज कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 20.05.2021 को थाना कुकड़ाझोर से जिला पुलिस बल एवं कैम्प आकाबेड़ा से छसबल की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डाॅमिनेशन पर ग्राम नेड़नार, मरेहनार की ओर गई थी।
एरिया डाॅमिनेशन के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर ग्राम नेड़नार के जंगल में बत्तेराम उसेण्डी उर्फ सिगडू पिता स्व. कुलेराम उसेण्डी जाति माड़िया उम्र 30 वर्ष निवासी नेड़नार थाना कुकड़ाझोर (अध्यक्ष नेड़नार जनताना सरकार) एवं मुरेहनार के जंगल में 1- कुम्मा पोयाम पिता स्व0 हिड़मा राम पोयाम जाति माड़िया उम्र 35 वर्ष निवासी मुरेहनार थाना कुकड़ाझोर (मुरेहनार जनताना सरकार अध्यक्ष) 2-मंगलु राम पोयाम पिता स्व0 हिड़मा राम पोयाम जाति माड़िया उम्र 32 वर्ष निवासी मुरेहनार थाना कुकड़ाझोर (मुरेहनार जनताना सरकार उपाध्यक्ष) 3-कविराम उर्फ कतरी पिता सोनूराम कोर्राम जाति माड़िया उम्र 40 वर्ष निवासी मुरेहनार थाना कुकड़ाझोर (मुरेहनार जनताना सरकार सदस्य) को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.12.2021 को कुकड़ाझोर से कुतुल रोड निर्माण कार्य में लगे एजाक्स मिक्शर मशीन को करेलघाटी के नीचे माओवादी नक्सलियों के साथ आगजनी की घटना एवं दिनांक 12.05.2021 को स्कूलपारा नेड़नार में आम नागरिक लखमू गोटा निवासी मोंहदी की माओवादी नक्सलियों के साथ हत्या की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 20.05.2021 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21.05.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।