किसान संगठन संघ द्वारा डौण्डी ब्लाक को सूखाग्रस्त घोषित करने मुख्यमंत्री को ज्ञापन

0
342

डौण्डी – डौण्डी ब्लाक के निवासियों द्वारा तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है कि डौण्डी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम आडेझर, खैरवाही, कोटागांव, सल्हाईटोला, मनकुंवर, नलकसा, कुमुडकट्टा, कोपेडेरा, नर्राटोला, कामता, औराटोला, डौण्डी, छिंदगांव, बम्हनी, कुसुमटोला, उकारी, अवारी, गुदुम, मरकाटोला, कुंवागोंदी, मरकाटोला उर्फ सुरडोंगर, भरीटोला, घोठिया, आमाडुला आदि क्षेत्रों में अत्यंत ही अल्प वर्षा के कारण बुवाई प्रभावित हुआ. दो-तीन बार बुवाई के बाद भी धान की फसल ठीक से अंकुरित नहीं हो पाया है । इससे

किसानों की कमर पहले ही टुट चुकी है और कहीं-कहीं पर अंकुरण ठीक हुआ है, तो आज डेड़ माह बाद भी फसल की बियासी का कार्य नहीं हुआ है, इसका कारण बियासी के लायक पानी नहीं गिरा है, जिससे बियासी कार्य नहीं हो पाया है । इसी अल्प वर्षा के कारण रोपाई का कार्य भी आज तक नहीं हो पाया है । इसलिए डौण्डी ब्लाक क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित किया जावे, तथा किसानों को यथोचित मुआवजा की राशि का भुगतान दिलाया जावे ।