गुरुर कॉलेज एड्स दिवस पर वेबीनार आयोजित

0
388

गुरुर :- शासकीय महाविद्यालय गुरुर में एड्स दिवस के अवसर पर वेबीनार का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना एवम् यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर के सहयोग से सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् वक्ता डॉ. जी. आर. रावटे ( खंड चिकित्सा अधिकारी गुरुर ), डॉ. टी. आर. ध्रुव ( जिला चिकित्सालय धमतरी ), और के. आर. उर्वशा ( विकास खंड प्रशिक्षण अधिकारी गुरुर ) थे । कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्य डॉ. जे. एल. बघेल के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए एड्स की बीमारी पर प्रकाश डाला गया ।


डॉ. जी. आर. रावटे ने एड्स बीमारी फैलने के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डालते हुए उनके निदान के उपाय बताकर जिले के आंकड़ों को प्रस्तुत किया । डॉ. टी.आर. ध्रुव ने एड्स को खतरनाक बीमारी बताते हुए इससे हमेशा सावधान रहने तथा सन 2030 तक भारत को एड्स मुक्त बनाने की बात कही । श्री के.आर. ऊर्वशा ने एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यक्रम बताते हुए एड्स बीमारी फैलने के कारणों तथा उनके बचाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए हमेशा सतर्क रहने की बात कही । महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के द्वारा बीमारी के संबंध प्रश्नों का जवाब वक्ताओं के माध्यम से दिया गया। वेबीनार को सम्पन्न करने में तकनीकी सहायक के रूप में प्रो. एल. आर. हिरवानी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. के. एल. रावटे ( राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक यूथ रेड क्रॉस सोसायटी प्रभारी डॉ. वाय. के. ध्रुवे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. एस. जोशी, सविता गिलहरे, विनोद साहू, शेखर साहू, हेमेंद्र चौधरी, राजन सिंह, शत्रुघन यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के छात्र – छात्राएं तथा महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।