जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक हिड़मा कवासी की मौत हो गई। बालक हिडमा कवासी ने जिला अस्पताल बीजापुर में ने दम तोड़ा। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बालक के शरीर से खून ज्यादा निकलने की वजह से उसकी मौत हुई। पीड़िया मुरुमपारा निवासी 10 वर्षीय कवासी हिड़मा गांव के पास ही मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान वह प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया। उसके पैर व हाथ में गंभीर चोंट पहुंचीं थी। मुतवेंडी कैंप के जवानों ने बुरी तरह घायल कवासी हिड़मा को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया था। जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है।