ईडी और आईटी के रडार पर अब आ रहा है छ्ग का कृषि विभाग

0
36
  • विभाग के सचिव ने मातहत अधिकारियों को किया अलर्ट
  • विभाग में कभी भी धावा बोल सकती हैं केंद्रीय जांच एजेंसियां

अर्जुन झा

जगदलपुर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स विभाग (आईटी ) की टीमें विधानसभा चुनाव से पहले एकबार फिर छत्तीसगढ़ में खलबली मचा सकती हैं। इस बार इन दोनों एजेंसियों के निशाने पर प्रदेश का कृषि महकमा और उसके आला अफसर हो सकते हैं। इस आशय की भनक लगने के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग के शीर्ष अधिकारी विशेष बैठक लेकर ने मातहत अधिकारियों को सतर्क रहने का हुक्म दे दिया है। छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाला, आबकारी घोटाला और ट्रांसपोर्टिंग घोटाले की जांच अभी प्रवर्तन निदेशालय कर ही रहा है। इन मामलों में अनेक बड़े अफसर, नेता नप चुके हैं तथा कई नपने की बारी में हैं। ईडी के ताबड़तोड़ छापों से राज्य की अफसरशाही और सियासी गालियारे में भूचाल आ गया था। इन छापों के बाद जो चर्चा चल रही है उसके अनुसार ईडी और आईटी की वक्र दृष्टि अब छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग की ओर भी पड़ गई है।कृषि विभाग के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एपीएस आईएएस डॉ. कमलप्रीत सिंह ने पिछले सप्ताह एडिशनल डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर कृषि की बैठक में स्पष्ट संदेश दिया है कि ईडी और इनकम टैक्स विभाग की नजर कृषि विभाग और उनके अधिकारियों पर है। शिकायतें भी बहुत हुई हैं, अतः सतर्क रहें, कभी भी ये दोनों जांच एजेंसियां आपकी खातिरदारी के लिए आपके दफ्तर या निवास पर दबिश सकती हैं। सावधानी पूर्वक काम करें। विभाग को बदनामी से बचाएं।विश्वसनीय सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इस बैठक के बाद विभाग के अधिकारियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी हैं, उनका खाना, पीना, सोना हराम हो गया है।