विपक्ष की पसंद बनी बस्तर की आवाज..सांसद दीपक बैज की ऊर्जा के कायल हैं साथी

0
405

अर्जुन झा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के युवा सांसद दीपक बैज की सदन और कांग्रेस में रणनीतिक सक्रियता से कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम नेताओं, सांसदों के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई पार्टी सांसदों की वर्चुअल बैठक में शामिल होकर सांसद दीपक बैज ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। इसके साथ ही सदन में उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाया और छत्तीसगढ़ के किसानों की जरूरत के मुताबिक़ यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। पूर्व में भी सांसद दीपक बैज बस्तर सहित पूरे राज्य के हितों को लेकर दमदारी से आवाज बुलंद करते रहे हैं। बस्तर सांसद बनने के बाद से वे सदन से लेकर हर स्तर पर जनहित में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों और कांग्रेस सांसदों की ब्रेकफास्ट बैठक में भी सांसद दीपक बैज मौजूद रहे। दीपक बैज की आक्रामक शैली पार्टी नेतृत्व के साथ साथ विपक्षी दलों के सांसदों के बीच भी भा रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ के साथी सांसदों के बीच राज्य के हित में संघर्ष के मामले में प्रेरक बन रहे हैं।