कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक अपहृता को दो दिवस के भीतर दस्तयाब कर, आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया

0
151

दिनांक 02.8.2021 को पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 01.8.2021 को घर से बिना बताये कहीं चली गई है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 237/2021 धारा 363 भादवि0 दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाशशर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि सुजाता डोरा, प्रआर गौरीशंकर कांत आरक्षक गायत्री प्रसाद तारम, मआर0 आभारंजिता लकड़ा एवं तोमिन कुंजाम टीम के द्वारा तत्काल गुमशुदा नाबालिक का पता तलाश हेतु आसपास के लोगों व रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया। दौरान पता तलाश के टीम जिला धमतरी रवाना किया गया। जहां पर उक्त टीम के द्वारा लगातर अपृहता का पता तलाश कर, दिनांक 04.08.2021 को स्थान घड़ी चैक धमतरी में टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर गुम बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर, दस्तयाब किया गया। जहाॅ पर बालिका से विधिवत् पुछताछ पर अपने कथन मे बतायी कि आरोपी कैलाश सोनी पिता मदन सोनी उम्र 20 साल निवासी बांसमुण्डा वीरसांवकर वार्ड पथरागुडा जगदलपुर के द्वारा बहला फुसलाकर, भगा ले जाकर जबरन इच्छा के विरूद्व शारीरिक शोषण किया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 366,376, भादवि0 06 पाक्सो एक्ट घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।