कोरोना प्रकोप को देखते हुए पतंजलि योगपीठ ने विश्वशान्ति व मानव की स्वस्थता के लिये भव्य यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन।

0
101

जगदलपुर – योगुरु रामदेव के परम शिष्य विप्र देव महाराज के द्वारा जगदलपुर शांति नगर वार्ड दुर्गा मंदिर प्रांगण में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित पतंजलि योग और यज्ञ चिकित्सा महोत्सव के माध्यम से यज्ञ अनुष्ठान क्या जा रहा है। पूर्ण महामारी के इस विपरीत समय को देखते हुए । सरकार की कोरोना गाईड लाइन के अनुसार शोसल डिस्टेंस को पालन करते हुये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा प्राचीन काल में ऋषि मुनियों ने यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से बड़े से बड़े बीमारियों का चिकित्सा करते थे । यज्ञ अनुष्ठान से प्राणघातक कीटाणुओं भी नष्ट हो जाते हैं। प्राचीन काल साधु संत कई साल जीते थे । और स्वस्थ रहते थे ।
इस लिये यज्ञ का बहुत महत्व है।

इस कार्यक्रम में सभी धर्म संगठन समिति से आये हुए लोगों ने जैसे आर्टऑफ लिविंग ,,गायत्री शक्तिपीठ पतंजलि योग , एकल विद्यालय समिति आचार्य मिलकर इस आयोजन को सफल बताने में सहयोग प्रदान किया |

इस कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आये हुये पति/पत्नी के जोड़े ने विश्व शांति मानव की स्वस्थ हेतु यज्ञ हवन में भाग लिया।