- सीएम भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे ग्रामीण
पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम धौंराभांठा के ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया। अचानक उड़नखटोला गांव में उतरा, जिसे देख ग्रामीण हड़बड़ा गए। उड़नखटोले से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बाहर आते देखकर तो ग्रामीणों की आंखें फटी रह गईं। बघेल हेलीपेड से सीधे धौंराभांठा स्थित कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सभापति राकेश ठाकुर के निवास में जा पहुंचे। एक आम कार्यकर्त्ता के घर में मुख्यमंत्री के इस अंदाज में पहुंचने से ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की खुशी का पारावार नहीं रहा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा जिले के दौरे पर थे। इसी बीच अचानक दोपहर 12.30 बजे ग्राम धौंराभांठा निवासी किसान नेता, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर एवं जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति राकेश ठाकुर को मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा का फोन आया कि मुख्यमंत्री आज आपके निज निवास धौंराभांठा पहुंचने वाले हैं। जिस वक्त सीएम के आने की खबर मिली, राकेश ठाकुर नया रायपुर स्थित अपेक्स बैंक में बोर्ड की मीटिंग में व्यस्त थे। श्री ठाकुर तत्काल परिजनों व कार्यकर्ताओं को सूचना देकर ग्राम धौंराभांठा के लिए रवाना हो गए। जब तक श्री ठाकुर निवास पहुंचते, तब तक सीएम के सुरक्षा अधिकारी व प्रशासनिक अमला उनके निवास पहुंच चुके थे। कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की खासी भीड़ लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि विगत कुछ दिनों से श्री ठाकुर के निवास में मुख्यमंत्री का आगमन होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मुख्यमंत्री इस तरह अचानक पहुंच जाएंगे ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं था। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही राकेश ठाकुर ने परिवारजनों और कार्यकर्त्ताओं के साथ मुख्य द्वार पर उनकी आरती उतारी थाल व गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर परिवार के लोगों व कार्यकर्तओं से मजाकिया लहजे में व पारिवारिक अंदाज में बातें करते रहे। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के कारण काफी समय से धौंराभांठा नहीं पहुच पाया था, आज समय मिलते ही आप सभी के बीच आया हूं। इस तरह अचानक एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर मुख्यमंत्री का आना चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके मायने कई तरह के निकाले जा रहे हैं। लोग मुख्यमंत्री की सदाशयता व सरलता की तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू, साख सहकारी समिति के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा,लक्ष्मण चंद्राकर, विकास दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के राजेश ठाकुर, जोन प्रभारी भेष आठे, हरीश ठाकुर, जनपद सदस्य अंशु रजक, पहंडोर सोसायटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी, शाकंभरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल, युवा नेता पालेश्वर ठाकुर, लोचन यादव, किसन भारती, सरपंच बिंदेश्वरी मेश्राम, उप सरपंच राजेश्वरी शेखर चंद्राकर, पंच ऐस कुमार यादव, छबि ठाकुर, कुणाल मिथलेश, भरत साहू व अन्य मौजूद थे।