दल्लीराजहरा – मॉडर्न डांस अकादमी द्वारा 8 दिवसीय गरबा नृत्य का प्रशिक्षण नगर के गरबा प्रेमियों के लिए आयोजित किया गया। कोविड 19 के इस महामारी मे मॉडर्न डांस अकादमी द्वारा एक छोटा सा प्रयास सभी के मनोरंजन के लिया किया गया। मॉडर्न डांस अकादमी के संचालक विजय बोरकर ने बताया कि जैसा कि सबको ज्ञात है कि इस महामारी में लॉकडाउन
की अवधि पे जब सब घर पे थे तब घर की महिलाओं ने मोर्चा संभाल अपने परिवार का ख्याल रखा इस कार्यक्रम के द्वारा उनके कार्यो का भी नमन किया गया और सभी ने माँ दुर्गा से प्रार्थना की कि विश्व मे फैले इस महामारी को जल्द ही ठीक कर। मॉडर्न डांस अकादमी द्वारा विगत 4
वर्षों से गरबा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। गरबा प्रशिक्षण किंग्स यूनाइटेड मुम्बई से प्रशिक्षण प्राप्त नागेश द्वारा दिया गया, उन्होंने दो ताली, तीन ताली, रास, डांडिया का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान कोविड 19 के सभी नियमो का पालन जैसे कि सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सैनिटाइजर का विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी के
हौसला अफजाई के लिये मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमीटी अध्यक्षा संगीता शिबू नायर एवं विशेष अतिथि के रूप में मधु उपाध्याय उपस्थित थी। संगीता शिबू नायर द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं ऐसे समय में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मॉडर्न डांस अकादमी की सरहाना की। कार्यक्रम में
श्रीजीत,दामोदर, उत्तम, वीणा साहू, अनुराधा, श्यामली राव, पूर्णिमा, अरुणिमा, मोनिका, टी ज्योति, निर्मला,पूर्णिमा मण्डल, ज्योति श्रीवास्तव, लक्ष्मी, यामिनी, डॉली, पुष्पा, पूनम, रजनी, मौली, पूनम सिंह, गीता, पूनम भाटिया, मिलन,मुकुंद उपस्थित थे।