दल्लीराजहरा:- दल्लीराजहरा के बीएसपी स्पोर्ट क्लब आइसोलेशन सेंटर में शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दल्लीराजहरा के द्वारा कोरोना मरीजो को प्रतिदिन आयुष काढा पिलाया जा रहा है। आयुर्वेदिक काढ़ा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जिससे मरीजो को कोरोना
से लड़ने में सहायता मिल रही है और वो जल्दी ठीक होकर अपने घर आ रहे है। काढ़ा वितरण में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निम्नलिखित कर्मचारी अरुणा डोंगरदिवे,वीणा राजपुरिया, सबीहा अल्वी सिंह, शीतल चौहान, गौकरण चतुर्वेदी, आजाद साहू, त्रिवेणी साहू, राधिका
नेताम,कमलेश्वर निर्मल नियमित रूप से काढ़ा वितरण में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। रविवार एवं सोमवार को श्री गौकरण चतुर्वेदी ने काढ़ा वितरण किया जिन्होंने बताया कि रविवार को कुल 43 मरीजो को जिनमे 24 पुरूष, 15 महिला, 1 बालक, 3 बालिका एवं 10
कर्मचारियों को काढ़ा वितरण किया गया तथा सोमवार को कुल 42 मरीजो को जिनमे 22 पुरूष, 16 महिला, 1 बालक , 3 बालिका एवं 10 कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया गया है। इसके पहले भी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा मंगल भवन क्वारेन्टीन सेंटर तथा तहसील कार्यालय दल्लीराजहरा में नियमित रूप से काढ़ा पिलाया जाता था ।