ढूंढरेपाल पंचायत में मुरुम का जोरों से चल रहा अवैध खनन और परिवहन

0
128
  •  तहसीलदार से परमिशन लेने का पीटा जा रहा ढिंढोरा 
    बकावंड विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत ढूंढरेपाल में अवैध रूप से मुरुम खनन और परिवहन चल रहा है। खनिज विभाग बेखबर बना हुआ है। बकावंड ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोडेरेपाल के बरमुडा तालाब में पिछले 10 दिनों से मुरुम की अवैध खोदाई बिना अनुमति की जा रही है। सरपंच और खनिज विभाग के संरक्षण में विशाल ठेकेदार और जे सी बी मलिक द्वारा मिलकर 10 दिनों से टिप्पर भर भर कर मुरूम को बाहर ले जाया जा रहा है। मुरुम को आसपास की कई जगहों में ले जाकर खपाया जा रहा है। जेसीबी मालिक से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और खनिज विभाग और तहसीलदार से परमिशन लेकर मुरुम की खोदाई और परिवहन कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में जानकारी तहसीलदार मैडम का कहना है कि मुरुम खनन और परिवहन के लिए उनसे किसी ने परमिशन नहीं लिया है। मुरूम की खोदाई तहसील कार्यालय से परमिशन नहीं मिलता।खनिज विभाग परमिशन देता हैं। ठेकेदार और जेसीबी मालिक झूठ बोलकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से मुरुम की खोदाई कर रहे हैं। इस विषय को लेकर ग्रामीण भी तहसील कार्यालय तक शिकायत कर चुके हैं |