- अभाविप ने झूठे आरोप के विरोध में एसपी को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बिना किसी सबूत के विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगाए जाने की अभाविप प्रदेश सहमंत्री और बस्तर जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने कड़ी निंदा की है। फेक आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए परिषद ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है।
शैलेष ध्रुव ने बताया कि किसी भी झूठ को अगर सच बनाकर लोगों के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश करोगे तो भी वह झूठ ही रहेगा। इस प्रकार का कार्य करने में एनएसयूआई के कार्यकर्ता बहुत ही माहिर हैं। पिछले दिनों क्रांतिकारी डेबरीधुर उद्यानकी महाविद्यालय जगदलपुर में शहीद क्रांतिकारी डेबरी धुर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के पोस्टर महाविद्यालय के आसपास लगे पोस्टर को असामाजिक तत्त्वों द्वारा फाड़ा गया था। लेकिन एनएसयूआई के लोगों ने पोस्टर फाड़ने का आरोप बिना किसी तथ्य के विद्यार्थी परिषद पर लगाते हुए एनएसयूआई सीजी इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया पेज पर डालकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन की छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र एनएसयूआई द्वारा किया गया। शैलेष ध्रुव ने कहा कि यह बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना है। बिना सोचे समझे, बिना प्रमाण के आरोप लगाकर एनएसयूआई स्वत: अपनी गरिमा को नष्ट कर रही है। इस दौरान परिवेद, विवेक, गौरव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।