रायपुर/छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सुकमा सहित अन्य क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में हो रहे धर्मान्तरण पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने चिंता जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में आदिवासियों के धर्मान्तरण होने पर पुलिस अधीक्षक की स्वीकारोक्ति एवं सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों के परस्पर विरोधी बयानों को अत्यंत गंभीर व चिन्ताजनक बताया है।
इस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस संबंध में आज ही पत्र लिखकर अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप की मॉंग की है । नेताम ने आगे कहा है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में हो रहे धर्मान्तरण में प्रदेश सरकार का संरक्षण और संलिप्तता स्पष्ट है । यह स्थिति केवल सुकमा जिले में ही नहीं है, कमोबेश यही स्थिति पूरे प्रदेश में है । प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा धर्मान्तरण के पक्ष में बयान देकर आदिवासियों की मूल संस्कृति, अस्तित्व एवं अस्मिता को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास़ किया जा रहा है। इस पर आने वाले समय में आदिवासी समाज एकजुट होकर करारा जवाब देगी।