14 अप्रैल बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम बौद्ध महासभा परीक्षेत्र डौंडीलोहारा द्वारा मनाया गया जिसमें श्रीमती अनिला भेड़िया स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग का श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के नेतृत्व में पूरे नगर पंचायत की तरफ से माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का नागरिक अभिनंदन करते हुए नगरी निकाय को सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माननीय नगरी निकाय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया , अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री व पूरे कैबिनेट मंत्रिमंडल द्वारा अधोसंरचना नगर विकास के लिए तीन करोड़ अध्यक्ष पार्षद मानदेय दोगुना और अध्यक्ष पार्षद निधि डेढ़ गुना करने का निर्णय लेने का स्वागत करते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री का नागरिक अभिनंदन करते हुए

समस्त पार्षद और नगर पंचायत परिवार द्वारा आभार व्यक्त किए और माननीय कैबिनेट मंत्री को बधाई दी जिसमें सभापति झुमुक लाल कोसमा अनीता साहू सोहदरा देवांगन पार्षद अशोक चनाप ममता शर्मा ने मिलकर माननीय कैबिनेट मंत्री का नागरिक अभिनंदन करते हुए नगरी निकाय को शत-शत बनाने के लिए आभार व्यक्त किए और श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू ने बौद्ध महासभा परिषद डौंडीलोहारा द्वारा आयोजित अंबेडकर जन्मोत्सव के सफल कार्यक्रम के लिए बौद्ध महासभा के सभी नागरिकों उपस्थित आम नागरिकों को अंबेडकर जयंती और सभी जैन समाज द्वारा आयोजित महावीर जयंती की समस्त अनुयायो को भगवान महावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई एवं मंगल शुभकामनाएं दिए और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों और भगवान महावीर के सत्य अहिंसा परमो धर्मा के मार्ग पर चलने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किए

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

