जगदलपुर। बस्तर जिले की सबसे पूरानी सामाजिक संस्था 360घर ब्राह्मण समाज बस्तर के 50 से अधिक गांवों में निवासरत है। इनका राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण दखल रखते हैं। समाज की एकजुटता के लिए 14 क्षेत्रों में बांटा गया है। इसी तारतम्य में गुनपुर क्षेत्र के सुधापाल में सामाजिक गतिविधियों को लेकर अध्यक्ष ईश्वरनाथ खंबारी ने आगामी महासभा सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर समाज के प्रमुखों से चर्चा कर आगामी रणनीति पर चर्चा किया। महासभा दो दिनों तक चलने का मामला सामने आया है। इस दौरान नये क्षेत्रीय प्रबंधकारिणी गठन जल्द से जल्द करने की बातें सामने आई। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पांडे, आत्माराम जोशी, अनंतराम पांडे,सारंगधर पानीग्राही, गजेन्द्र पानीग्राही, अजय जोशी सहित गणमान्य सामाजिक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
