जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर पर ब्लाक के ग्राम पंचायत महुपालबई में स्वास्थ्य विभाग एवं टीकाकरण टीम के सहयोग से दल ने घर-घर दस्तक देकर लोगों को न केवल टीकाकरण को को लेकर जागरूक किया वही लंबे समय से को भी टिकाना लगाने वाले लोगों को टीका भी लगाया इस दौरान पोषक माताएं टीका लगवाने में रुचि दिखाएं। ज्ञात हो कि टीकाकरण को लेकर जिस प्रकार ग्रामीणों में भय का माहौल था जिसके कारण कुछ ग्रामीण टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे थे ऐसे समय में राजस्व विभाग से जुड़े पटवारी संजय रॉय चौधरी एवं संकुल समंवयक शैलेन्द्र तिवारी सरपँच लक्ष्मण सूर्यवंसी के प्रयास से लोगो ने टीका लगवाने में सहयोग दिया जिसके कारण देर शाम तक घर घर टीका लगवाने के लिए दल जुटी रही। इस अवसर पर सूरज बांधे,शिक्षक बामदेव अस्वनी, भूतेश्वर पांडेय,प्रिया ठाकुर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती ठाकुर प्रेमवती ठाकुर, उषा कवर, जलेन्द्री ठाकुर,मितानिन गनेशिया ध्रुव, सुलोचना पनेरिया, परमेश्वरी बघेल सहित सहायिका भी उपस्थित थे।