बकावंड ब्लाक के सद्भावना भवन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न हुई।जिसमें 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस ग्राम पंचायत मूली में मनाने का तय किया गया।इसकी तैयारी हेतु सभी आदिवासी वर्गो की बैठक में सहभागीता हुई।
मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कश्यप संरक्षक फरीश राम बेसरा उपाध्यक्ष धनुर्जय कश्यप रामचंद्र पाकलू राम गुनेश्वर मधु बंसी दुर्लभ महेश कश्यप बली धनपुर सरपंच बबलू पर गनिया भवरलाल भारती और आदिवासी वर्ग के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ आदिवासी गण उपस्थित थे |