धरमपुरा में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

0
222

04 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये

आरोपियों के कब्जे से 15,500/- रूपये नगदी बरामद

मौके से 03 मोटर सायकल, 04 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद

मो.सांयकल :- स्प्लेंडर क्र. सी.जी.-17-के.एफ-8409, एच.एफ डिलक्स क्रं.सीजी-17-के.टी.-1320, एक्सेस स्कुटी सी.जी.-17-के.यु-8380 की जप्ती

धरमपुरा में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 04 जुआड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस (कोतवाली) को सफलता हासिल हुई है । सूचना प्राप्त हुआ था कि धरमपुरा में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा , अति. पुलिस अधीक्षक -ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था ! उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान 04 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये, पूछताछ पर जिन्होनें अपना नाम मोहन बघेल, कपुर बघेल, अयाज खान एवं समीर खान होना बताये जिनके फड़ एवं पास से 15,500/-रूपये नगद, 04 नग मोबाईल, 03 नग मोटर सायकल एवं ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया । मामले में उक्त 04 आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

नाम आरोपी:-

मोहन बघेल पिता दशमथ बघेल उम्र 38 वर्ष निवासी घाटपदमुर, थाना परपा ।

कपुर बघेल पिता सुकमन बघेल उम्र 26 वर्ष निवासी कुडकानार थाना बस्तर

अयाज खान पिता रियाज खान उम्र 21 वर्ष निवासी प्रतापगंज पारा ।

समीर खान पिता अब्दल खान उम्र 23 वर्ष निवासी प्रतापगंज पारा ।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –

निरी0 एमन साहू, प्र0आर0 चोवादास गेंदले, आर0 भुपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, प्रकाश नायक, रवि ठाकुर, रवि सरदार, दीपक कुमार

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

थाना बोधघाट:-

नयामुण्डा एवं बोधघाट चैक में 02 सटोरियों पर बोधघाट पुलिस की कार्यवाही

02 आरोपियों के कब्जे से 7,550/-रूपये की जप्ती

जुआ एक्ट के तहत दोनो आरोपियों पर कार्यवाही

थाना बोधघाट अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुआ था। कि बोधघाट चौक एवं नयामुण्डा क्षेत्र में सटोरियों द्वारा लोगो से रूपये पैसे लेकर सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल नयामुण्डा में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम टंकोराम कश्यप निवासी नयामुण्डा होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर पास से सट्टा पट्टी एवं 4,000/-रूपये बरामद किया गया। साथ ही बोधघाट चैक क्षेत्र में भी सट्टा की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम विजय प्रेमचंदानी, निवासी शांति नगर होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर पास से सट्टा पट्टी एवं 3,550/-रूपये बरामद किया गया । दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

नाम आरोपी:-

टंकोराम कश्यप पिता टीकाराम कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी तिरंगा चैक नयामुण्डा जगदलपुर।

वियज प्रेमचंदानी पिता बुल्लूमल चंदानी उम्र 45 वर्ष निवासी शांति नगर जगदलपुर

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –

निरी0 धनंजय सिन्हा, प्र0आर0 उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही, आर0 चंदन गोयल, रूपेश यादव