जिला साहू संघ बालोद के निर्देशानुसार तहसील साहू संघ राजहरा का आवश्यक बैठक स्थानीय साहू सदन में श्री तोरणलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि श्री पवन साहू प्रदेश प्रतिनिधि जिला साहू संघ बालोद एवम जितेंद्र साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद,अंजू साहू संगठन सचिव , सत्यवती साहू प्रचार सचिव जिला साहू संघ बालोद एवम अनिरुद्ध साहू पूर्व सचिव तहसील साहू संघ राजहरा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
उपस्थित सभी अतिथियों का पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता एवम श्री फल भेंटकर स्वागत एवम सम्मान किया गया। स्वागत भाषण तोरण लाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा दिया गया एवम उपस्थित सदस्यों को सामाजिक गतिविधियों की भी जानकारी प्रदान किया।
मुख्य अतिथि श्री पवन साहू ने सामाजिक चर्चा में जानकारी देते हुए कहा कि जिला साहू संघ बालोद को समाज के मांग के अनुरूप शासन द्वारा आधा एकड़ जमीन आबंटित की गई है।उक्त जमीन के मूल्यांकन के अनुरूप भू-भाटक की राशि जमा किया जाना है साथ ही समाज को जिले में जनसंख्या के अनुरूप भव्य भवन निर्माण करना प्रस्तावित है जिसके लिए करोड़ों रुपये की आवश्यकता है जो कि समाज के प्रत्येक परिवार ,कृषक बन्धु,सम्मानित अधिकारी,
कर्मचारी, व्यापारी,जनप्रतिनिधि,विशेष दानदाताओं के संकल्पित प्रयास से सम्भव है।अतः आप सभी बढ़ चढ़कर खुले हाथों से समाज के नव निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग करने की कृपा करें।श्री जितेंद्र साहू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश साहू संघ रायपुर द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक एवम दुर्ग लोक सभा क्षेत्र के भूतपूर्व सांसद श्रद्धेय ताराचंद साहू जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है।इस
परिप्रेक्ष्य में जिला साहू संघ बालोद द्वारा दिनाँक 17 जनवरी 2021 दिन रविवार को सुबह 11 बजे महादेव भवन गंजपारा बालोद में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में आप सबकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है। उन्होंने कहा कि स्व- ताराचंद साहू जी का हमारे समाज के लिए बहुत ही सराहनीय एवम अनुकरणीय योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता।श्रीमती अंजू साहू एवम श्रीमती सत्यवती साहू ने भी अपने विचार रखे।बैठक का संचालन रेखुराम साहू सहसचिव एवम आभार प्रदर्शन राधेश्याम साहू सचिव तहसील साहू संघ द्वारा किया गया।
बैठक में गोविंद साहू,श्रीमती राधा साहू,इंद्रकुमार साहू,,शीतल साहू,, राजेश साहू,संतराम साहू,किशोर साहू,पुरुषोत्तम,साहू,विजय साहू,राजेश कुमार साहू ,श्रीमती चंपा साहू,वीणा साहू, द्रोपती साहू ,रेखा साहू,विमला साहू, कुंती साहू ,रेवती साहू,गायत्री साहू,निर्मला साहू,पुष्पा साहू,मीना साहू,सुमन साहू ,कुसुम साहू,नीरा साहू,सरिता साहू ,हेमलता साहू,अंकलहीन साहू,सोनबती साहू,रामगुलालज साहू,चेतन लाल साहू,गजेंद्र साहू,रामसिंह साहू, संतोष,
साहू,खूबलाल साहू,किसनलाल साहू,देवमन साहू,कपिलदास साहू,इंद्रजीत साहू,ख़िलानन्द साहू,नाथूराम साहू, अनुज साहू,श्यामदास साहू,नीलम साहू,मनहरण लाल साहू ,राजकुमार साहू,बी एम साहू,एस के साहू,भूपेंद्र साहू, अशोक साहू,रोमन साहू ,धनीराम साहू,भादुराम साहू,रामदयाल साहू,सुनील साहू, पंकज साहू, अतुल साहू,आशाराम साहू, अजित साहू, जीतराम साहू,मनवाराम साहू,नवीन साहू ,विष्णु साहू, श्रीमती भगवती साहू,ललिता साहू,संगीता साहू,कमला साहू,पुष्पा साहू,बुधनतीन साहू,रामबाई,साहू,तामिन साहू,सिरमोतीन साहू,सुशीला साहू,,सीतु साहू,ओमिन साहू,सरिता साहू, हेमलता साहू,लिली साहू,रुखमणि साहू,पवारा साहू, वर्षा साहू, गीतांजलि साहू,अहिल्या साहू, भुनेश्वरी साहू, मंजूलता साहू ,कुमारी साहू,डॉमिन साहू,फिरनतीन साहू,जुगमत साहू,कांति साहू,द्रोपती साहू,सुधा सह,दुलेश्वरी साहू,दिनेश साहू, शंकरलाल साहू,आनंद साहू पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।