लोकसभा स्पीकर की समझाइश के बाद कांग्रेसी सांसदों का निलंबन स्थगित…

0
208

कांग्रेस के 13 सांसदों को करना था निलंबन…

ज्ञात हो कि जासूसी मामले को लेकर लगातार विपक्ष सरकार से जवाब चाह रही है।

आज लोकसभा की कार्यवाही जब शुरू हुई तब कांग्रेस एवँ विपक्षी दलों के सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला…

तकरीबन 1 घण्टे तक लगातार बिनारुके नारे बाजी के बीच सदन की कार्यवाही चलती रही ऐसे में कांग्रेस सांसदों ने आक्रोश में आकर कागजो को सदन में उछाला जिस पर 13 कांग्रेसी सांसदों को स्पीकर ने निलंबन कि की थी तैयारी परन्तु निलंबन के कार्यवाही से पहले स्पीकर ने कांग्रेसी सांसदों अपने चेम्बर में बुलाकर आधे घण्टे चर्चा के पश्चात निलंबन की कार्यवाही समझाईस देकर स्थगित कर दी गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

जिसमे प्रमुख रूप से बस्तर साँसद दिपक बैज,सप्तिगिरी उल्का,आई बी ईडन,माणिक टैगोर,ज्योति मणि,अमरिंदर बिट्टू,गुरजीत सिंग एवँ अन्य सांसदगण मौजूद रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg