- नगर पालिका की उपेक्षा पर लोगों ने जताया गुस्सा
दल्ली राजहरा नगर पालिका द्वारा वार्ड 24 और 25 के लिए आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में वार्ड 24 के नागरिकों का गुस्सा फट पड़ा। लोग नगर पालिका प्रशासन के उपेक्षा पूर्ण व्यवहार से आक्रोशित थे। उनका कहना था कि
नगर पालिका प्रशासन की उपेक्षा के चलते वे पिछले 4 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
वार्ड क्रमांक 24 के नागरिक जन समस्या निवारण शिविर से समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे थे, मगर उनकी उम्मीद पर नगर पालिका कर्मियों ने पानी फेर दिया। वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 के लिए आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में व्यवस्था को लेकर वार्डवासियों ने नाराज़गी व्यक्ति की। स्थल चयन से लेकर वार्ड की हालत तक लिए लोग बिफरे हुए थे। वार्ड नंबर 24 में सड़क, नाली बदहाल हैं, वार्ड गंदगी से पटा पड़ा है। वार्ड वासियों ने बताया कि नगर पालिका की उपेक्षा के कारण पिछले 4 वर्षों से वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार का धन्यवाद दिया कि आज जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से कम से कम नगर पालिका के कर्मचारी वार्ड 24 की दुर्दशा देखने के लिए स्वयं उपस्थित हुए हैं। शिविर के स्थल चयन को लेकर भी उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। कहा गया कि जानबूझकर ऐसी जगह पर शिविर का आयोजन किया गया है, जहां पर ज्यादातर शिकायतकर्ता पहुंच ही नही पाए और नगर पालिका के कर्मचारी भी जगह की कमी के कारण अव्यवस्थित रूप से बैठे हुए दिखे। जितने भी वार्डवासी पहुंच सके उनमें ज्यदातर पानी की समस्या, बोर में मोटर डालने, पाइप लाइन में लीकेज सुधारने एवं नालियों की सफाई, नालियों के ऊपर स्लैब डालने के साथ-साथ सड़क की समस्या गलियों में लाइट व्यवस्था प्रमुख रही। बस स्टैंड के आसपास के लोग सूचना के अभाव में शिविर तक नहीं पहुंच सके। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी अपने साथियों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार एवं नगर पालिका में बैठे अध्यक्ष के द्वारा जानबूझकर वार्ड क्रमांक 24 की अपेक्षा की गई है। छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन आने के बाद शासन द्वारा इनकी मनमानी को रोकने एवं जनता की सुविधाओं को के लिए जन समस्या निवारण का शिविर लगाया गया है। शिविर के माध्यम से शासन स्तर पर नागरिकों की शिकायत सीधे पहुंचेगी और जल्द ही उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल के महामंत्री मदन मायती, उपाध्यक्ष रमेश गुर्जर, मोहम्मद इमरान, भूपेंद्र श्रीवास, प्रवीण उईके, राजेश यादव, भागवत साहू, पुरुषोत्तम यादव, वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल, राजेश कांबले, हेमंत गौतम, ताम्रध्वज सुधाकर, विजय भान आदि उपस्थित थे।