डौंडी :- ईश्वर के प्रति सबकी अपनी अपनी श्रद्धा होती है।लेकिन कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अन्य जरूरी सावधानी बरतने का संदेश देते हुए डौंडी विकासखंड ग्राम गोटूलमुंडा के 45 वर्षीय युवक विजय परिहार जो विगत वर्ष एक्सीडेंट होने से दोनों पैर विकलांग हो गया। परंतु अपनी श्रद्धा को अनोखे अंदाज में पिरोते हुए दल्लीराजहरा पूर्व मुख्य मार्ग स्तिथ दिव्यांग यात्री प्रतीक्षालय के एक कोने में रस्सी व बांस की जौहा सहारे भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना कर रोजाना विधिवत पूजा अर्चना कर रहे है। विकलांग विजय परिहार का मानना है कि कोरोना काल मे यह स्थल सबसे उचित है जहां दिव्यांग व अन्य लोग सेवा भाव से स्वच्छ माहौल में पूजा अर्चना कर सामाजिक दूरियां बनाए रखे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार दोनों पैर से विकलांग युवक ने दिव्यांग यात्री प्रतीक्षालय में गणेश मूर्ति...