गांवों में जाकर विधायक किरण देव ने किया जनता से सीधा संवाद

0
26
  • गांवों का चहुमुखी विकास मेरा लक्ष्य: किरण देव

जगदलपुर क्षेत्रीय विधायक किरण देव ने रविवार कोजगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगुर मंडल के टोंडापाल, साड़गुड़ एवं सरगीपाल पहुंच कर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनसे सीधा संवाद किया।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे जगदलपुर विधायक देव का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने बस्तर की परंपरा के अनुसार बहुत ही शानदार स्वागत किया।विधायक को अपने बीच पाकर जनमानस काफी उत्साहित नजर आया। जनता से सीधा संवाद के दौरान ग्रामीणों ने अपने विधायक के समक्ष पेयजल, सड़क एवं अन्य मांगें रखीं, जिस पर विधायक किरण देव ने मौके पर ही अधिकारियों से चर्चाकर गांव में पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का भरोसा विधायक किरण देव ने ग्रामीणों दिलाया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक किरण देव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। देव ने कहा कि चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। हमारी प्रबुद्ध जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए जो मांगें रखी थीं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। टोंडापाल, साड़गुड़ एवं सरगीपाल में लाखों रुपए के विकास कार्य दो माह में ही स्वीकृत कराए गए हैं।

प्रमुख रूप से सड़क निर्माण, नलकूप खनन, स्कूलों के उन्नयन, स्कूलों भवनों में बाउंड्री वॉल एवं सीसी सड़क निर्माण तथा अन्य विकास कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही गांवों में विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की भी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। आप सभी की मांग के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। कार्य लगातार जारी रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादे किए थे, उन वादों को पूरा कर रही है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास निर्माण, महतारी वंदन योजना ,धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने एवं अनेक विकास कार्य हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कराए जा रहे हैं। हमने जो वादा किया है, उसे पूरा करके भी दिखाएंगे। आप लोगों ने ग्राम विकास के लिए जो अन्य मांगें रखी हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा। पूरे क्षेत्र का समग्र विकास होगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी, मनोहर दत्त तिवारी, रजनीश पाणिग्रही, नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, सरपंच धनमती नाग, माहेश्वरी नाग, उप सरपंच दशमूराम, नीलांबर सेठिया, धरमदास, रेदूराम युवा मोर्चा अध्यक्ष नानगुर मंडल, सरपंच मोतीराम धनियालुर, लखमू राम बघेल, रामचंद्र सेठिया, राधे सेठिया, कलावती, मुरली सेठिया एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।