एसडीएम एवं जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया विकास कार्यों का अवलोकन

0
123

जगदलपुर, 14 मार्च 2022 – जगदलपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी और जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश नाग द्वारा रविवार को जनपद पंचायत जगदलपुर द्वारा मनरेगा कार्यक्रम के तहत संचालित विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत बिलोरी-1, बिलोरी-2, साडगुड़, कुलगांव, अलनार, सिड़मुड़, नानगुर, हाटपदमुर, सरगीपाल में संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बिलोरी एवं ग्राम पंचायत साड़गुड़ में मेट की अनुपस्थिति में कार्यों के संचालन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत जगदलपुर को आदेषित किया गया है । इस दौरान श्रमिकों से चर्चा की एवं प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायकों को दिए गए एवं साथ ही साथ आवश्यक दस्तावेज कार्य स्थल पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

ग्राम पंचायत अलनार में नड़गू तथा दुलमा के यहां निर्माणाधीन कुंआ का अवलोकन करने के साथ ही हितग्राहियों को बाड़ी विकास के कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही रनू द्वारा कराए जा रहे मुर्गी शेड निर्माण की प्रशंसा की गई । ग्राम पंचायत हाटपदमुर में नाला सफाई हेतु प्राक्कलन बनाने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक को मनरेगा से स्वीकृति हेतु प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। यहां निधि द्वारा डबरी निर्माण के उपरांत सफलतापूर्वक कृषि कार्य करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। गोठानों में निरीक्षण के दौरान संबंधित तकनीकी सहायक को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग से समन्वय करने हेतु निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एंव तकनीकी सहायक उपस्थित थे।