कांग्रेस की मजबूती के लिए बलिदान दिया पटेल ने : मौर्य

0
60
  •  नंदकुमार पटेल की जयंती पर हुई श्रद्धांजलि सभा
  • फिर मिलेगी प्रचंड जीत 2024 के लिए अभी से सभी कस लें कमर : सुशील मौर्य

जगदलपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में शहीद कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य एवं अन्य नेताओं ने श्री पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल कांग्रेस पार्टी के मजबूत आधार स्तंभ थे। उन्होंने मृतप्राय संगठन को संजीवनी दी थी, लेकिन विडंबना रही कि कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाने के लिए उन्हें अपने प्राणों आहुति देनी पड़ी। मौर्य ने आगे कहा कि शहीद पटेल जमीनी स्तर के नेता थे और छोटे बड़े सभी का सम्मान करते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में भाजपा की चूलें हिला दी थीं। 2013 में सरकार नहीं बनी, किंतु कांग्रेस को 2008 में एक सीट मिली, तो 2013 में 8 सीटों पर जीत मिली। श्री मौर्य ने कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर हमें शपथ लेना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रणप्राण से जुट जाएं। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी गौरनाथ नाग, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पाणिग्रही, लीगल सेल अध्यक्ष अवधेश झा, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव तुलाराम कश्यप ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें अपना आदर्श बताया। श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में शहीद नंदकुमार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वरिष्ठ नेता गागरा राम, श्री जीराम, अल्ताफ हुसैन, सुभाष गुलाटी, असीम सुता, कमलसाय कश्यप, मानसिंह ठाकुर , सोनारुराम, जयदेव नाग, प्रदीप भारती, सुखदेव कश्यप, सुकमन कश्यप, संजय सोनी सहित दरभा, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेसी उपस्थित थे।