जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के 17वे स्थापना दिवस पर आज जन मुक्ति मोर्चा के कृषि कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया

0
246

आज दिनांक 28/07/21 को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के 17वे स्थापना दिवस पर आज जन मुक्ति मोर्चा के कृषि कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसान-मजदूर, छात्र-युवा-बेरोजगारो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कॉमरेड जीत गुहा नियोगी ने बताया कि कैसे जन मुक्ति मोर्चा संगठन का गठन किया गया और क्यो किया गया, और कॉमरेड मूलचन्द चन्देल ने भी अपना विचार व्यक्त किये इसी कड़ी में कॉमरेड कुलदीप नोनहरे ने कार्यक्रम में आये हुए क्षेत्र किसान मजदूर व आम जन को बताया कि किस प्रकार केंद्र की सरकार किसान मजदूर के साथ छल करके किसान विरोधी कृषि कानून और मजदूर विरोधी श्रम कानून को मजदूर किसान के ऊपर थोपा जा रहा है और उन्होंने यह भी बताया कि कृषि कानून और श्रम कानून से किसान मजदूर के ऊपर कितना बुरा असर पड़ेगा |

इसी दौरान नवा बिहान के साथी जन गायक कॉमरेड चन्द्रशेखर यादव, कॉमरेड ललित गेडाम एवं साथियो द्वारा जन गीत प्रस्तुत किया गया। उद्बोधन की कड़ी में कॉमरेड बसन्त रावटे, कॉमरेड मोहन कुमेटी द्वारा अपना विचार रखा गया…इस कार्यक्रम को सफल बनाने आज सुबह 08 बजे से ही जन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता के साथ आस पास मजदुर किसान छात्र युवा बेरोजगार जन मुक्ति मोर्चा के कार्यालय पहुंचने लगे थे…इस कार्यक्रम में जन मुक्ति मोर्चा के कॉमरेड यादराम कोर्राम, कॉमरेड ह्यूमन तुमरेकी, कॉमरेड ईशवर निर्मलकर , कॉमरेड घनश्याम करेंद , कॉमरेड तरुण उर्वशा, कॉमरेड घनश्याम गुनेंद्र, कॉमरेड प्रभुराम धुव्रे, कॉमरेड कलीराम सलामे, कॉमरेड महेंद्र कुमार कुलदीप, कॉमरेड चेतन सिन्हा, कॉमरेड जयसिंग दुग्गा, कॉमरेड अजब सिंग, कॉमरेड भोमराज, कॉमरेड रूपा साहू, कॉमरेड सुरेन्द्र पाण्डे, कॉमरेड शुशील निषाद, कॉमरेड मोहम्मद मेराज, कॉमरेड किसन, कॉमरेड जीतू साहू, कॉमरेड अनिल निषाद, कॉमरेड हितेश साहू, कॉमरेड ग्रिजीत दुग्गा के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png